जैन कुंभ मेला एवं भागवती जैन दीक्षा महोत्सव 6 दिसंबर वल्लभनगर में
 

 

 

उदयपुर । श्रमण संघीय महामंत्री श्री सौभाग्य मुनि कुमुद प्रवर्तक मदन मुनि जी राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश के सानिध्य में 29 नवंबर से 6 दिसंबर तक श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ वल्लभनगर के तत्वाधान में श्रीमती सुरेखा लोढ़ा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जलगांव निवासी दीक्षार्थी तुषार कुमार चोरड़िया का दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 29 नंबर को मुनि कमलेश एवं श्री रितेश मुनि का नगर प्रवेश प्रात 8:30 बजे सकल जैन समाज एवं सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं की ओर से अभिनंदन आयोजित किया जाएगा

 

 

 


 

 

30 नवंबर को अहिंसा सम्मेलन 1 दिसंबर सर्व धर्म सम्मेलन 2 दिसंबर दीक्षार्थी की पा टबिठाई 3 दिसंबर सामायिक दिवस 4 दिसंबर मेहंदी रस्म रात्रि को आध्यात्मिक कवि सम्मेलन 5 दिसंबर सजोड़े जाप केसर छांटना और रात्रि को गुरु भक्ति संध्या और दीक्षार्थी का नागरिक अभिनंदन 6 दिसंबर प्रातः 8:00 वृहद थाल  महाभिनिष्क्रमण 9:00 बजे श्री मोती कृष्ण गोशाला के प्रांगण में महासती शांता क वर जी चरित्र प्रभात जी रवि रश्मि जी राजमती जी मनोहर कमर जी कंचन कंवर जी प्रिय दर्शना जी डॉ चेतना जी डॉक्टर सुशील जी जैन सहित करीब 7 साधु साध्वी एवं एकता का शंखनाद करने के लिए दिगंबर आचार्य चंद्र सागर जी पधार रहे हैं जैन साधु संतों का अदभुत मिलन जैन कुंभ के रूप में देखने को मिलेगा अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली शाखा राजस्थान के मंत्री ट्रस्ट के अध्यक्ष हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश से हजारों की संख्या में गुरु के प्रधान ने की स्वीकृति मिल चुकी है दीक्षार्थी तुषार जैन राष्ट्र संत कमलमुनि का शिष्य त्वस्वीकार करेंगे धार्मिक सामाजिक और राजनीतिक राष्ट्रीय स्तर की हस्तियां समारोह में भाग लेगी।