स्थानकवासी सम्प्रदाय के प्रवर्त्तक श्री रमेश मुनि एवं नवदीक्षित गुलाब मुनि  आज सुबह देवलोकगमन
 

 

अहिंसा क्रांति 

 

दलौदा । जैन दिवाकरीय प्रज्ञामहर्षि महाश्रमण श्रमण संघीय प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव *श्री रमेश मुनि जी महाराज* सा. का आज  प्रातः 6.50 बजे 16अक्टूम्बर 2019 बुधवार को संथारा सहित देवलोकगमन हो गया।

महाप्रयाण यात्रा की डोल आज दोपहर 3 बजे भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र दलौदा (मध्यप्रदेश) से निकलेगी।

 

 


 

गुलाब मुनि के 36 दिन का संथारा सीजा

 

जोधपुर । 80 वर्षीय नवदीक्षीत,तपोधनी  संत श्री गुलाब मुनि जी म.सा.जिन्होंने  तिविहार संथारे सहित दीक्षा ली थी, संथारे के 36 वे दिवस,नाना गुरु की पुण्यतिथि और राम गुरु के आचार्य पद दिवस के शुभ दिवस के दिन  उनका आज देवलोक गमन हो गया है। अन्तिम यात्रा सुबह 11बजे समता भवन से रवाना होगी।