देवासी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
जीवाणा में देवासी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह,103 प्रतिभाओं व दो नवचयनित राजकीय कर्मचारियों को किया सम्मानित

 

 

अहिंसा क्रांति / राजेन्द्र जैन

 

 

सायला। देवासी समाज सेवा संस्थान जीवाणा के तत्वाधान मे देवासी समाज छात्रावास मे सायला उपखण्ड स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन जेतेश्वर धाम के गादीपति महंत पारसराम महाराज के सानिध्य मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम मे अखिल भारतीय देवासी समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष खेमराज देसाई,सिवाना विधानसभा क्षेत्र से एमएलए प्रत्याशी रहे सत्ताराम देवासी,डाॅ नरसीराम देवासी साॅचौर,डाॅ पांचाराम देवासी भीनमाल,जसवंतपुरा सीबीईओ त्रिकमाराम देवासी,रानीवाङा एसीबीईओ गजेन्द्र देवासी,हाथीराम बार,डाॅ रमेश देवासी,एडवोकेट सुजान देवासी,डाॅ वरधाराम देवासी,पीईओ सीआर देवासी,गोपाल देवासी तथा एमके एजूकेशन सीकर के निदेशक सुरेश कुल्हरी का आतिथ्य रहा।महंत पारसराम महाराज ने नशा सेवन नही करने का संकल्प दिलाया। वही खेमराज देसाई ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से उन्हें आगे बढने की प्रेरणा के साथ समाज को विभिन्न क्षेत्रों से नई-नई प्रतिभाएं मिलती है।

 

 

 


 

 

 

वहीं जयपुर मे बन रहे छात्रावास निर्माण मे सहयोग देने की अपील की।सीबीईओ देवासी ने तकलीफ सहकर अपनी संतान को अच्छी तालिम दिलाने का आहवान किया।डाॅ पांचाराम देवासी ने बालिका शिक्षा तथा अंधविश्वास को दूर करने पर जोर दिया वही अन्य अतिथियो ने नीव बिना भवन नही शिक्षा बिना जीवन नही का संदेश दिया।इस मौके समाज के भामाशाहो ने छात्रावास मे दस कमरे व एक सभा भवन बनाने की घोषणा भी की।समारोह मे कुल 103 प्रतिभाओ व दो नवचयनित राजकीय कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र,बैग व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन मोहन देवासी ने किया।संस्था के अध्यक्ष विजयराज देवासी ने आभार जताया।