उज्जैन। परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्यदेव श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य मालवरत्न ओजस्वीवक्ता मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी महाराज साहेब संयम जीवन के 25वे वर्ष मे मंगल प्रवेश करने जा रहे है। इस त्रिदिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव का भव्यतम आयोजन 08, 9, 10 मई 2020 को उज्जैन अवंतिका पार्श्वनाथ दादा की तीर्थ भूमि पर किया जाएगा। इस आयोजन की अग्रिम मनुहार पत्रिका का शुभ मुहूर्त्त अवंतिका पार्श्वनाथ दादा के दरबार में विधि पूर्वक किया गया।
महोत्सव के सूत्रधार मालव शिरोमणि परम पूज्य मुनिराज श्री पीयूषचंद्र विजयजी महाराज साहेब ने बताया काफी समय से उज्जैन श्री संघ एवं अनेकों गुरुभक्तों की हार्दिक भावना थी कि मुनिराजश्री का महोत्सव यहां पर हो। समिति के पारसजी गादिया ने बताया हमारी भावना को साकार करते हुए हमें यह लाभ दिया इस हेतु हम गुरुदेव श्री के बहुत आभारी रहेंगे। समिति के संजयजी सावरा ने कहा कि अप्रैल माह में महोत्सव की बड़ी पत्रिका का भी विमोचन भव्य पैमाने पर किया जाएगा।
इस अवसर पर पारसजी गादिया, अजितजी लुक्कड, संजयजी (पीनु) सांवरा, विजयजी गादिया, अभयजी नलवाया, महेशजी डा.सा, राजेशजी पिपाडा, नितिनजी छाजेड, आदि श्रीसंघ सदस्य एवं गुरुभक्त परिवार उपस्थित थे।